प्रेस वार्ता कर भाजपा नेताओं ने गिनवाई आठ वर्ष की उपलब्धियां

ललितपुर -भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश में सरकार के आठ साल पूरे होने पर पार्टी के उच्च नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेश मे कार्यक्रम -आठ साल बेमिसाल का आयोजन प्रत्येक जिले में बूथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।इसी तारतम्य में आज भारतीय जनता पार्टी के हाईवे स्थित जिला कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।प्रेस वार्ता के दौरान नव मनोनीत जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत,श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी,सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे ने जिले में हुये विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी पत्रकारों को दी ।इस अवसर पर श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ने जिला में हुये विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार ,प्राकृतिक और गौ आधारित कृषि को बढ़ावा देने हेतु कृत संकल्पित है और इसी तारतम्य में तीन हजार किसानों द्वारा तीन हजार हैक्टेयर पर प्राकृतिक ढंग से गौ आधारित कृषि की जा रही है । इसके अलावा भूमि संरक्षण,कृषक भ्रमण कार्यक्रम,कृषक मेला आदि कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों को उन्नत खेती करने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है । इसके अलावा सदर विधायक ललितपुर ने शहर के मध्य वनने बाली सड़क,शहजाद नदी के पुल एवं व्याना नाले के पुल की जानकारी दी । इसके अलावा उन्होंने कहा कि गौरवपूर्ण इतिहास से नव पीढ़ी को परिचित कराने हेतु ललितपुर विधानसभा में सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य द्वार, महाराज छत्रसाल द्वार, महाराज खेत सिंह जू देव द्वार , महाराज मर्दन सिंह द्वार, वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी द्वार, सम्राट अशोक द्वार,साबित्री बाई फुले द्वार आदि का निर्माण किया गया।नव मनोनीत जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने सभी पत्रकारों से परिचायात्मक बातचीत करते हुए सभी सम्माननीय मीडिया बन्धुओं से उनका सहयोग करने की अपील की । उन्होंने कहा कि हम आप , जिला प्रतिनिधियों से मिलकर और प्रशासन के सहयोग से जिला को विकास की ऊंचाई तक ले जाने का प्रयास करेंगे।शहर में कम जलापूर्ति एवं पीला पानी आने के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि आप मुझे चंद दिनों का मौका दें और देखें कि जल्द ही पर्याप्त स्वच्छ जल एवं जलापूर्ति शहर को मयस्सर होगी और गर्मियों को लेकर भी जल संस्थान से चर्चा कर ली जायेगी, कि गर्मियों में नगर वासियों को पानी की किल्लत न हो ।इस के अलावा उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में आने बाली समस्याओं को लेकर सम्बंधित से बात कर निराकरण करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर वरिष्ठ जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला,जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह लोधी एड, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार जैन,जिला महामंत्री महेश श्रीवास्तव भैया,जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, सह मीडिया प्रभारी ध्रुव सिंह सिसौदिया, पूर्व नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ,दीपक पाराशर, रुपेश साहू आदि उपस्थित रहे।