उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

सीएचसी बिरधा निरीक्षण में जिपं अध्यक्ष को मिली अनेक खामियां

चिकित्सा अधीक्षक रहे नदारद, एक्सरे मशीन रही बंद, गंदगी से पटी मिली नालियां
बिरधा-ललितपुर। ग्रामीण अंचलों की स्वास्थ्य सेवाओं को परखने के लिए जिला पंचायत अधिकारी कैलाश नारायण निरंजन ने बिरधा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण को लेकर विभाग में हडक़म्प मचा रहा। उन्होंनें निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं, आने वाले मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार कर उनके रोग का उपचार करें।
निरीक्षण के दौरान उन्हें कई अव्यवस्थायें देखने को मिली। जहां चिकित्सा अधीक्षक नदारद रहे। इस पर उन्होंने अधीक्षक को फोन लगाकर फटकार लगाई। साथ ही अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं एवं साफ सफाई व्यवस्था में सुधार करवाने की हिदायत दी। हैल्थ एटीएम कमरे में बंद मिला, एक्सरे की मशीन कमरे मे बंद मिली और सीएससी बिरधा में सभी डॉक्टर एवं नर्स बिना ड्रेस में पायीं गयीं। इतना ही नहीं पानी का आरो बंद मिला, हैंडपंप खराब दिखायी दिए। नालियों में गन्दगी फैली हुई मिली। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से मिलकर अधिकारियो के बारे में बात कर आवश्यक कार्रवाई करायी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *