उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य
		
	
	
चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन जनपद के समस्त माता मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ललितपुर आज जनपद ललितपुर के माता मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली तो वही सुबह 4:00 बजे उठकर श्रद्धालुओं ने माता के मंदिरों में पहुंचकर मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री के रूप में आराधना की और नवरात्रि पर्व को लेकर भक्त जनों में काफी उत्साह नजर आ रहा है तो कई खुद को निर्जल व्रत रखे हुए हैं चैत्र नवरात्र पर्व को लेकर श्रद्धालु माता मंदिरों में दर्शन करके पूजा अर्चना की और मां के लिए जल चुनरी पोशाक फूल फल रोली सिंदूर व चूड़ी अर्पित कर मन वांछित फल की कामना की समकालीन आरती के उपरांत मंदिरों में महिलाओं द्वारा विशेष भजन कीर्तन किए गए।
 
				 
					
 
						


