जल जीवन मिशन प्रदेशवासियों की प्यास बुझाने बाला अदभुद मिशन – अक्षय त्रिपाठी

मिशन की सफलता जन समुदाय की सहभागिता से ही पूर्ण सफल होगी – राजशेखर
जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व जल निगम के एम डी राजशेखर ने जिले के विकसित ग्राम कडेसरा कला पहुंच कर कुरमाई पटका किरन आदि मजरों के ग्रामीणों के घरों में जल जीवन मिशन की सच्चाई को परखा ग्राम प्रधान कडेसरा कला ज्ञान सिंह यादव के साथ नलों में आ रहे पानी की जानकारी ली तथा मौके पर ही जल निगम के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जिससे प्रदेश के करोड़ों लोगों की प्यास बुझाने जैसा पुनीत कार्य होना है इसकी सफलता के लिए सभी अधिकारी तत्परता के साथ इसकी निगरानी करें तथा सभी पाइप लाइनों की आवश्यक मरम्मत पूर्ण गुणवत्ता के साथ करें जिससे सभी को पर्याप्त पानी मिल सके उन्होंने ग्रामीणों एवम विद्यालय के शिक्षक से भी पानी आने की बात पूंछी इस अवसर पर जल निगम एम डी ने कहा कि इस योजना की सफलता के लिए ग्रामीण सहभागिता भी जरूरी है ग्रामों के जनप्रतिनिधि यथा प्रधान आदि भी इस पर अपनी नजर बनाये रखें जिससे सरकार की जो मंशा है कि लाइन के आखिरी घर तक पर्याप्त प्रेशर के साथ जलापूर्ति हो सके इसके लिए विभागीय अधिकारी पूर्ण क्षमता व पारदर्शिता से कार्य करें । निरीक्षण में ए डी एम नमामि गंगे , राजेश श्रीवास्तव एस डी एम भूपेंद्र यादव तथा जल निगम ए ई अभिषेक राहुल जे ई प्रमोद धानुक तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।