उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

रात के अंधेरे में घर में घुसकर दबंगों ने दम्पत्ति सहित 6 लोगों के साथ की मारपीट

ललितपुर। कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम झरकौन में दबंगों द्वारा घर में घुसकर महिलाओं सहित पांच लोगों के साथ लाठी डंडों से मारपीट की, यही नहीं ट्रैक्टर आदि भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी।
कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम झरकौन निवासी 38 वर्षीय हरपाल पुत्र बलवेन्द्र यादव ने बताया कि मंगलवार की रात 1 बजे वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था, तभी गांव के ही निवासी सोतेला भाई अपनी पत्नी सहित 7-8 लोगों के साथ लाठी डंडे लेकर आया और गाली गलौज करने लगा, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सभी लोगों ने एकराय होकर उसकी मारपीट कर दी, उसे बचाने के लिए जब उसकी पत्नी 34 वर्षीय कमलेश व उसका मौसेरा भाई ग्राम टोर टपरियन निवासी चरन पुत्र कल्यान (50), सोनू पुत्र हरपाल (18), खुशबू पत्नी गोलू (19), अंकित पुत्र चरन सिंह (18) बचाने आये तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पीडि़त ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर रमेशचन्द्र ने बताया कि मामले में कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *