उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
जनपद में जल संकट से निपटने के लिए ललितपुर जिलाधिकारी की अनूठी पहल

अब तक 218 में से 95 हैंडपंपों की मरम्मत की गई
विकास भवन में स्थापित किया गया पेयजल कंट्रोल रूम
जनपद में जल संकट से निपटने के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में प्रतिदिन खराब हैण्डपम्पों को चिन्हित कर ठीक कराया जा रहा है, अब तक 218 में से 95 हैंडपंपों की मरम्मत की जा चुकी है, जिनसे लोगों को पानी मिलने लगा है, शेष हैण्डपम्पों की मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। वहीं नोडल अधिकारियों के नंबर भी जारी किए गए हैं।