तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर

ललितपुर। कोतवाली सदर क्षेत्र अंतर्गत अभिलाषा पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, गनीमत यह रही की कार की टक्कर से कोई जनहानि नही हुई, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गई है।
बताया गया है कि एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मारते हुए थम गई, राहगीरों का कहना है की कार की रफ़्तार बहुत तेज थी, गनीमत यह रही की मोटरसाइकिल में टक्कर मारने के बाद कार वहीं रुक गई नही तो जनहानि भी हो सकती थी, आपको बताते चले कि अभिलाषा पम्प के पास बाला इलाका कभी भीड़ भाड़ बाला होता है, वही एक चौराहा भी है, लेकिन कुछ चालक यहाँ तेज रफ़्तार में वाहन निकालते है, जिससे यहाँ आएदिन घटनाये होती रहती है। पुलिस विभाग द्वारा यहाँ कोई भी बेरिकेडिंग नही लगाए गए है, जिससे लगता है कि कही न कही पुलिस विभाग को किसी बड़ी अनहोनी की आशंका है।