उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
कम्पनी बाग में 2 दिन में मिले दो युवकों के शव, कोतवाली सदर के सामने कम्पनी बाग में रहता है जमाबड़ा

ललितपुर। कोतवाली के सामने स्थित कम्पनी बाग में दूसरे दिन भी एक व्यक्ति की मौत हो गई, सूचना मिलने पर पुलिस विभाग के कर्मी मौके पर पहुँचे है, व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली सदर से चंद क़दमों की दूरी पर स्थित एक बुजुर्ग बीमारी के चलते कंपनी बाग आराम करने आया हुआ था, मृतक की पहचान के लिए उसका आधार कार्ड मिला कुछ दवाई के पर्चे मिले हैं, जिसमे मृतक का नाम नारायण सिंह उम्र 50 साल बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आपको बताते चले कि दो दिन में कंपनी बाग में दो मौते हो चुकी है, एक दिन पूर्व ही एक युवक का शव मिला था।