रंगदारी न देने पर युवक के ऊपर रॉड से जानलेवा हमला तीन नामजद व उनके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा

ललितपुर। कोतवाली अंतर्गत मुहल्ला कटरा बाजार निवासी प्रिंस पुत्र रामकिशोर ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे उसका छोटा भााई आयुष तुवन मंदिर के पास अपने दोस्त लकी के साथ बाइक सुधरवाने आया था, तभी विनय यादव पुत्र राजू यादव, राजा भैया पुत्र राजू, गुल्लू पुत्र अज्ञात एवं दो अज्ञात साथियों सहित आए और सभी लोगों ने आयुष को पकडकऱ शराब पीने के लिए दो हजार रुपयों की माँग करने लगे, मना करने पर विनय यादव निवासी तालाबपुरा ने लोहे की रॉड लेकर जान से मारने के इरादे से आयुष के सिर में मारी, उससे बचने के लिए हाथ आगे किया तो हाथ पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए, जिससे आयुष के हाथ व सिर में गम्भीर चोटें आई है, सभी लोगों ने धमकी दी कि यदि रिपोर्ट की तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे, मौके पर कई लोगों ने घटना देखी, हमलावर अपराधी हैं, जिनसे उसे जानमाल का खतरा है, जिस पर सदर कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपियों और उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 119(1), 115(2), 351(3) के तहत मुकदमा पंजीकृत करके एक नामजद आरोपी को हिरासत में ले लिया है, वहीं अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है।