अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या बालाबेहट में हुआ दीपांजली कार्यक्रम मौजूद रहे उत्तर प्रदेश सरकार मंत्री मनोहरलाल पंथ

पाली(ललितपुर)
भारतीय संविधान के शिल्पी, भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर स्थित बालाबेहट में उनकी प्रतिमा पर दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर मंत्री मनोहरलाल पंथ ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने स्वतंत्र भारत को संविधान के माध्यम से एक लोकतांत्रिक और न्यायपूर्ण राष्ट्र के रूप में स्थापित करते हुए प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार और अवसर प्रदान किए है जिससे सभी को गरिमापूर्ण जीवन जीने का मार्ग मिला।अजय पटेरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार सामाजिक समरसता और समता पर आधारित समाज के निर्माण हेतु बाबा साहेब के विचारों को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रम सेवा योजन राज्य मंत्री मनोहरलाल पंथ,पं अजय पटेरिया क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा,भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रजेश राजपूत,रविन्द्र राजा जरवाली,भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष माधव पाठक,कार्यक्रम संयोजक सुमित कटारे महामंत्री,जितेंद चौहान,जीवन सिंह,गौरव मिश्रा,रविन्द्र सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।