मारपीट के अभियोग में वांछित एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

जनपद ललितपुर के थाना नाराहट पुलिस द्वारा मारपीट के अभियोग में वांछित एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक ललितपुर, मो0 मुश्ताक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एंव क्षेत्राधिकारी पाली सुनील कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एंव अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नाराहट पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 -63/2025 धारा 118(2) BNS में वांछित अभि0 सुखराम पुत्र दुर्जवा अहिरवार उम्र करीब 23 वर्ष नि0 ग्राम गुढ़ा मड़ावरा थाना नाराहट जनपद ललितपुर को ग्राम बनयाना थाना नाराहट से नियमानुसार गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- सुखराम पुत्र दुर्जवा अहिरवार उम्र करीब 23 वर्ष नि0 ग्राम गुढ़ा मड़ावार जनपद ललितपुर ।