उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

फायर स्टेशन, ललितपुर पर मनाया गया अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस

पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो०मुश्ताक, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी ,सदर अजय कुमार एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी, ललितपुर डॉ० मतलूब हुसैन व अन्य पुलिस/फायर सर्विस अधि0/कर्म0गण की उपस्थिति में शहीद अग्निशमन कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज दिनांक 14.04.2025 को फायर स्टेशन ,ललितपुर पर ”अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस ” मनाया गया, जिसमें शहीदों को पुलिस गार्द द्वारा शोक- शस्त्र करते हुये सलामी दी गयी तथा उनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन व्रत रखा गया ।

तत्पश्चात् एक- दूसरे को पिन फ्लैग लगाया तथा गाडियों पर लगाने हेतु स्टीकर व पम्पलैट आदि वितरित किये गये । इसी क्रम में जनपद ललितपुर में अग्नि से जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार हेतु अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया जो शहर के मुख्य मार्गों से अग्नि सुरक्षा संबंधी पम्पलेट्स वितरित करते हुये एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से स्कूलों, संस्थानों, व्यवसायिक भवनों तथा ग्रामीण क्षेत्रों आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी अग्नि से रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार किया गया ।

इस अवसर पर आज दिनांक 14.04.2025 को विभिन्न जगहों पर अग्निशमन संबंधी विभिन्न आयोजन कार्यक्रम किये जायेंगे, जिसमें मुख्य रूप से अग्नि से बचाव सम्बन्धी प्रशिक्षण, जन जागरूकता कार्यक्रम व आग बुझाने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी जायेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *