उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

कोतवाली परिसर में मीटिंग हॉल व कम्प्यूटर कक्ष का लोकार्पण

एसपी, एएसपी व सीओ ने किया विधि-विधान से पूजन
ललितपुर। सदर कोतवाली में ऊपरी मंजिल पर नवनिर्मित कराये गये मीटिंग हॉल व कम्प्यूटर कक्ष का मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक, एएसपी अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजन-अर्चन करते हुये लोकार्पण किया। सर्वप्रथम एसपी ने मीटिंग हॉल का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। मौके पर मौजूद प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू के साथ तमाम पत्रकार साथियों ने भी इस मौके पर अपनी सहभागिता निभायी। मौके पर एसपी मो.मुश्ताक ने कहा कि अब आमजन से वार्तालाप करने के लिए मीटिंग हॉल मुहैया हो गया है। इसके अलावा कम्प्यूटर कक्ष के निर्माण से अब कार्य में और तेजी आयेगी। पुलिस अधीक्षक ने कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते यहां कार्यरत महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों से काम की जानकारी ली। इसके पूर्व एसपी मो.मुश्ताक, एएसपी अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार ने विधि-विधान से पूजन किया। पूजन के दौरान शास्त्री जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन सम्पन्न कराया। इस दौरान शहर कोतवाल रमेशचंद्र मिश्रा के अलावा अनेकों पुलिस कर्मी व पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *