उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बार का किया गया वार्षिक निरीक्षण

थाना बार के परिसर में नवनिर्मित आवासीय भवन का विधि-विधान से किया गया उद्घाटन
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा थाना बार का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान द्वारा सर्वप्रथम गार्द द्वारा सलामी ली गयी। सलामी गार्द का निरीक्षण कर, गार्द में लगे पुलिस कर्मियों का टर्न ऑउट को चैक किया। तत्पश्चात सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीवी कैमरे, मालखाना, बैरक, मैस आदि का भौतिक निरीक्षण कर सम्पूर्ण थाना परिसर में साफ-सफाई एवं पर्याप्त रोशनी रखने हेतु निर्देशित किया। थाना कार्यालय के रजिस्टरों रजिस्टर नं.8, एनसीआर रजिस्टर, रजिस्टर नं. 4, त्यौहार रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, टॉप-10 रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, भूमाफिया रजिस्टर, महिला उत्पीडन रजिस्टर आदि को चेक किया गया जिनका रख-रखाव संतोष जनक व अध्यावधिक पाया गया। फ्लाई शीट व एचएस रजिस्टर को चैक कर प्रभारी निरीक्षक बार को निर्देशित किया गया कि एचएस की चेकिंग साप्ताहिक रूप से करके उसका विवरण जी.डी. व संबंधित रजिस्टर में अंकित करें ताकि अपराध में प्रभावी नियंत्रण बनाया जा सके और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध समय-समय पर चेकिंग के पश्चात आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। आईजीआरएस रजिस्टर को चैक कर प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि आईजीआरएस शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित, उचित व गुणवत्तापरक निस्तारण कराना है । आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को गम्भीरता से लेकर लम्बित समस्त प्रकरणों का त्वरित, उचित व गुणवत्तापरक निस्तारण कराकर शत- प्रतिशत फीड बैक लेना सुनिश्चित करें। महिला हेल्प डेस्क को चैक किया गया एवं आगन्तुक रजिस्टर को चैक कर थाने पर आने वाली महिला फरियादियों की प्रभावी व उचित सुनवाई हेतु निर्देशित किया गया तथा पूर्व वर्ष की कृत कार्यवाहियों को भी चैक किया। तत्पश्चात बन्दी गृह का निरीक्षण किया गया जिसमें उच्चकोटि की साफ-सफाई पाये जाने पर कार्य की सराहना की गयी। इसके बाद थाना शस्त्रागार में रखे सभी शस्त्रों को चैक किया गया साथ ही थाने पर उपस्थित उ.नि., मु.आ., आरक्षियों से शस्त्रों की हैण्डलिंग करायी गयी तथा शस्त्रों की नियमित साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया तथा संबंधित को नियमित रूप से शस्त्र हैण्डलिंग का अभ्यास कर्मचारियों को कराने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा थाने पर चलने वाली कम्प्यूटरीकृत जीडी को चैक किया गया तो जीडी अद्यतन पायी गयी । सभी सम्बन्धित को अपने कार्यो को पूर्ण रुचि के साथ करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। थाना पर कार्य सरकार/सूचनाओं का आदान -प्रदान ई-ऑफिस के माध्यम से करने हेतु निर्देशित किया। थाना बार के लम्बित मुकदमों से संबंधित मालों का विधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया कि वह जल्द से जल्द मालों का नियमानुसार विधिक निस्तारण कराये। थाने में लम्बित विवेचनाओं का गुण- दोष के आधार पर विधिक/समयबद्ध निस्तारण करने व मुकदमा से सम्बंधित साक्ष्य को ई-साक्ष्य ऐप पर नियमानुसार समय से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया। थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों, वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब, मादक पदार्थों, पशु तस्करी आदि पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया। प्रभारी निरीक्षक थाना बार को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन थाने पर आने वाले फरियादियों की शतप्रतिशत जन सुनवाई कर उनकी समस्याओं का विधिक निस्तारण किया जाये तथा लोगो से विनम्र व मधुर व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना बार को निर्देशित किया गया कि थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम और जमीन या अन्य विभागों से संबंधित प्रकरणों में संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करके उसका उचित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। प्रभारी निरीक्षक बार को निर्देशित किया गया कि यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन कराना सुनिश्चित करें एवं चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये। एसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान बीट आरक्षियों की बीट बुक को चैक किया गया तथा उनमें प्रविष्टियों को पूर्ण करने तथा नियमित रूप से अपनी अपनी बीट में भ्रमणशील रहकर बीट सूचनाये अंकित कराने तथा बीट सूचना पर नियमानुसार आवश्यक निरोधात्ममक कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। एसपी द्वारा भोजनालय का निरीक्षण कर मैस प्रबंधक को उच्चकोटि का निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन बनवाने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात एसपी में थाना बार के परिसर में नव-निर्मित आवासीय भवन का विधि-विधान से उद्घाटन किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना बार राजा दिनेश सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक उपनिरीक्षक अरुण सिंह, जनपद स्तर पर गठित निरीक्षण समिति पीआरओ उ.नि.राम प्रकाश व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *