शादी का कार्ड हुआ सोशल मीडिया पर वायरल मृदा परीक्षक पर जिला कृषि अधिकारी अंकित कराने का मामला

ललितपुर। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वैवाहिक कार्ड खूब वायरल हो रहा है। शादी के कार्ड का वायरल होने के पीछे का कारण दरअसल एक धोखाधड़ी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कृषि विज्ञान केन्द्र में तैनात एक कर्मचारी द्वारा स्वयं को जिला कृषि अधिकारी पद पर बताते हुये विवाह किया जा रहा है। सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि जिला कृषि अधिकारी अंकित शादी के कार्ड को लेकर उक्त गांव क्षेत्र में कई प्रकार की चर्चायें भी व्याप्त हैं। लोग दबी जुबान से यह भी कह रहे हैं कि बड़े अधिकारी का पद अपने नाम के आगे लिखकर मोटी रकम और चार पहिया वाहन भी दहेज के रूप में लिया जा रहा है। पूरा मामला खिरिया मिश्र स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र का बताया जा रहा है, यहां गिरजेश सिंह नाम का एक व्यक्ति जो कि मृदा परीक्षक (लैब टेक्नीशियन) बताया जा रहा है ने अपने शादी के कार्ड में अपने नाम के आगे जिला कृषि अधिकारी छपवा दिया गया है, जबकि ललितपुर में जिला कृषि अधिकारी के पद पर राजीव कुमार भारती तैनात है। यह कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें जिला कृषि अधिकारी नाम का सहारा लिया जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस प्रकरण में कार्यवाही होती है या फिर धोखाधड़ी की नींव पर नये जीवन की शुरूआत होगी।