ललितपुर में किराने की दुकान पर बेंच रहा था देशी शराब, पुलिस ने आरोपी दुकानदार को किया गिरफ्तार

ललितपुर शहर में अवैध रूप से कई जगह शराब बिक रही है। स्थिति यह है कि किराने की दुकानों में अब शराब खुलेआम बिकने लगी है। मंगलवार को एक किराने की दुकान में शराब बेंचते हुए एक दुकानदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दुकानदार को धर दबोचा और उसके विरूद्व कार्रवाई शुरू कर दी।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें एक किराने के दुकानदार द्वारा देशी शराब का पाउच ओवररेट पर बेंचा जा रहा था। जानकारी की गई तो यह वीडियो कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नेहरूनगर बच्चा जेल के पास एक दुकानदार का निकला। वीडियो वायरल होने के बाद नेहरू नगर पुुलिस चौकी इंचार्ज आरोपी को पकडऩे के लिए सक्रिय हुए और उन्होंने बच्चा जेल के पास स्थित किराने के दुकानदार नीरज अहिरवार पुत्र रघुवर दयाल निवासी ग्राम मिरूवन महा थाना ठाठिया जनपद कन्नौज हाल निवासी बालचंद्र अहिरवार के मकान में सोनू टायर वाली गली को बुढ़वार तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 17 रसभरी देशी शराब के पाउच भी बरामद किए गए हैं।