चार माह बाद दुर्घटना का मामला दर्ज, कार की टक्कर से महिला की हुई थी मौत

तालबेहट। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बम्हौरीसर निवासी चंद्रभान पुत्र कल्लू अहिरवार ने पुलिस को दी शिकायती पत्र में बताया कि दि0 31.12.24 को समय करीब 7.00 बजे शाम को मेरी पत्नी शशि अपने घर बम्हौरीसर से अपने खेत कुआ पर जा रही थी। जैसे ही हाईवे 44 पर नैना होटल के सामने पहुंची तो पीछे से आ रही सिपट डिजायर रजि० न0 यूपी -93एएफ 7209 के चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से चला कर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मेरी पत्नी शशि को गम्भीर चोटें आई । राहगीरों द्वारा मेरी पत्नी को इलाज हेतु सीएचसी तालबेहट पहुंचाया । जहाँ डाक्टरों ने मेरी पत्नी शशि को मृत घोषित कर दिया। पत्नी के दाह संस्कार सहित अन्य कामकाज के कारण देर से मुकदमा लिखाने आए। पुलिस ने कार नम्बर के आधार पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।