उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

राजस्व अमले ने नौर नाले के अवैध कब्जे को जेसीबी से किया तहस नहस

 

एसडीएम के निर्देश पर हुई ध्वस्तीकरण कार्रवाई
तालबेहट। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में एसडीएम तालबेहट और राजस्व अमले ने ग्राम सभा एवं नौर नाले के अवैध कब्जे को ध्वस्त कर भू-कारोबारी के अवैध कब्जे की मंशा को तहस नहस कर दिया। प्रशासन की कार्यवाही से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया।
एसडीएम भूपेंद्र कुमार के नेतृत्व में तहसीलदार नरेंद्र कुमार, लेखपाल राम रक्षपाल सिंह ने पुलिस बल के साथ ग्राम सभा तरगुंवा और नौर नाले के अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया। जेसीबी लेकर पहुंचे राजस्व अमले ने नौर नाले के सटकर कब्जा की गई नाले नल की जमीन परभणी बाउंड्री वॉल को तहज्जीनेस कर दिया गया इसके साथ ही ग्राम सभा रग नंबर पर कब्जा कर तार फेंसिंग और टपरा डालकर कब्जा करने की प्रयास को भी दध्वस्त दिया गया। एसडीएम भूपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध कब्जों के विरुद्ध शासन के निर्देश पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। विदित है कि मानसरोवर झील और झील को प्राकृतिक रूप से जल का प्रमुख स्रोत नौर नाला पर अवैध रूप से कब्जा कर भूमि कारोबार की मंशा बनाई गई। जिसकी जागरूक लोगों ने डीएम और एसडीएम से शिकायत कर कब्जा मुक्त करने की गुहार लगाई गई थी। जिसे गुरुवार को राजस्व अमले ने तहस-नहस कर गांव सभा और नाले की जमीन को कब्जा मुक्त कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *