प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तृतीय दिवस भगवान भोलेनाथ एवं अन्य विग्रहों को जल में से उत्थान करवाया गया

बबीना(झाँसी): प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तृतीय दिवस पर भगवान भोलेनाथ एवं अन्य विग्रहों को जल में से उत्थान करवाया गया उसके पश्चात उसके पश्चात भगवान का घृताधिवास करवाया गया । उसके पश्चात भगवान का अन्नादिवास गेहूं चावल अन्य अन्नो में करवाया गया। उसके पश्चात भगवान का मिष्ठान चीनी आदि में मिष्ठान अधिवास करवाया गया । फिर केले संतरे अनार आम अंगूर आदि में फलाधिवास करवाया गया । तदोपरांत भगवान का नाना प्रकार के पुष्प जैसे चंपा चमेली जूही गुलाब इत्यादि में पुष्पाधीवास करवाकर भगवान को विश्राम दिया गया । भगवान 24 घंटे के लिए पुष्पों में वास करेंगे आचार्य पंडित श्री राजेन्द्र शास्त्री ने बताया कि कल भगवान के महा स्नान करवाए जाएंगे एवं भगवान को इस पुष्पा दिवस से उठाकर अन्य वैदिक क्रियो को संपन्न कराया जाएगा । बबीना के वेदिकाचार्य श्री अखिलेश भार्गव , काशी से आये वैदिक आचार्य अखलेश शास्त्री, सुंदर दीक्षित, पवित्र शास्त्री मंत्रोचार से सभी वैदिक पूजन करवा रहे है।
इसके पश्चात मंदिर प्रांगण में झांसी से रवि तिवारी एवं म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुंदरकांड का भाव आयोजन किया गया जिसमें समाज एवं शहर के तमाम लोगों ने पहुंचकर धर्म लाभ उठाया मुख्य यजमान प्रतिमा भारत साहू की तरफ से सभी को प्रसाद वितरित किया गया एवं शहर का माहौल धर्ममय हो गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सह यजवान गीता राजकुमार साहू, तरुश्री भानु साहू, राहुल साहू, गोपाल साहू, कैलाश साहू अध्यक्ष कर्माबाई स्कूल, राकेश साहू, वीरेंद्र साहू ढप्पू, ब्रजेन्द्र साहू अध्यापक, मनीष साहू युवा अध्यक्ष साहू समाज बबीना, अमित साहू, विकास कटेरिया, दीपक साहू, महेंद्र साहू साहू डिपार्टमेंटल, ऋषभ साहू, हर्ष साहू,
राकेश साहू तेल, मनोज साहू स्टेशन रोड, रमेश साहू ठेकेदार, भास्कर साहू, गोपाल साहू, दीप्ति साहू, सीमा साहू, पिंकी साहू, वर्षा साहू, राधा साहू, भावना साहू, गीता साहू, रीता साहू सहितI