उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
अज्ञात चोरों जैन मंदिर को बनाया निशाना, मंदिर से भगवान की प्राचीन मूर्तियां की चोरी, पुलिस जुटी जांच पड़ताल में

ललितपुर। ज़िले में चौरों की धमाचौकड़ी जारी है। शनिवार को अज्ञात चोरों ने मुख्यालय स्थित कैलागुवां रोड पर गौर कालोनी में दो घरों से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था, वहीं राजघाट चौकी अंतर्गत जैन मंदिर को अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में निशाना है। चोर मंदिर में स्थापित तीन मूर्तियां चोरी कर ले गये। रविवार सुबह जब पुजारी ने मंदिर में प्रवेश किया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने देखा की मंदिर में रखीं भगवान की तीन प्राचीन मूर्तियां गायब हैं। मंदिर के पुजारी ने इसकी सूचना मंदिर समिति को दी। उन्होंने घटना की सूचना राजघाट पुलिस चौकी को दी, सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।