उत्तर प्रदेशदेशराजनीतिराज्य

संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति देखेंगे बुंदेली लोक नृत्य

 

दिनांक 23 अप्रैल 2025 को संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति एच ई मिस्टर जेम्स डेविड वेस आगरा स्थित ताज महल देखने आ रहे हैं। इस दौरान देश की विभिन्न लोक कला एवं संस्कृति से भी रूबरू होंगे। प्रदेश सरकार द्वारा अमेरिका के उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर उनके स्वागत में व्यापक तैयारियां की जा रहीं हैं। इसी उपलक्ष्य में जनपद ललितपुर के बुंदेली सम्राट लोक कला संस्था के मोहिनी मोहिनी ग्रुप को 12 सदस्यीय दल के साथ बुंदेली सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हेतु शासन द्वारा आमंत्रित किया गया है। यह कलाकार श्री जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में दिनांक 23 अप्रैल 2025 को आगरा में अमेरिका के उपराष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुति देंगे। ज्ञातव्य हो श्री जितेंद्र कुमार द्वारा इससे पूर्व आगरा में पधारे संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रम्प के आगमन पर भी प्रस्तुति दे चुके है। श्री जितेन्द्र द्वारा बताया गया कि इस दल में मोहिनी, नैन्सी, सुंदरम विश्वकर्मा, दीपिका राजा, स्वाति, प्रियंका, करन सेन, केहर, जीवन, बलराम आदि प्रस्तुति देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *