पत्रकारों पर मुकद्दमें दर्ज कराये जाने का विरोध उपजा ने मुख्यमंत्री के नाम डीएम के ओएसडी को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। खबरें प्रकाशित करने पर पत्रकारों पर झूठे मुकद्दमें लिखाये जाने का विरोध दर्ज कराते हुये यू.पी. जर्नलिस्ट एसोशियेशन (उपजा) ने जिलाध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुये डीएम के ओएसडी अनिल दीक्षित को सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया कि गैर कानूनी कृत्य और भ्रष्टाचार के विरोध में जिले के कुछ पत्रकार निष्पक्ष रूप से खबरों का प्रकाशन किया था। इसके बाद कुछ लोगों ने पत्रकारों पर झूठे, मनगढ़न्त तरीके से संगीन धाराओं में मुकद्दमें दर्ज कराये हैं। आरोप है कि एक दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक आदि पत्रकारों पर गैंगस्टर जैसी धाराओं में पाबंद कर जेल पहुंचा दिया है, जबकि प्रदेश सरकार व हाईकोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि बिना जांच-पड़ताल किसी प्रकार का कोई मुकद्दमा दर्ज नहीं होगा। उन्होंने इस कार्यवाही को चौथे स्तम्भ की निष्पक्षता पर कुठाराघात बताया। उपजा ने मुख्यमंत्री से मामला संज्ञान लेकर मामलों की जांच करायी जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा, गजेन्द्र मोहन त्रिपाठी, जितेन्द्र यादव, सुरेन्द्र पस्तोर, सौरभ जैन, धर्मसिंह आदि मौजूद रहे।