डीआईजी झाँसी ने समीक्षा बैठक आहूत कर जनपद प्रभारियों को दिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

“06 माह से अधिक लम्बित विवेचनाओं का भौतिक/वैज्ञानिक साक्ष्यों के साथ गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारण कराने के दिए निर्देश’’
‘‘संगठित अपराध में लिप्त अपराधियों पर करें कार्यवाही‘‘
‘‘अत्यधिक तापमान को देखते हुए फायर सर्विस विभाग को निरन्तर सर्तक रहने व आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश‘‘
‘‘आन्तरिक सुरक्षा के दृष्टिगत रेंज के जनपदों की अन्तर्राज्यीय एवं अंतरजनपदीय सीमाओं पर बैरियर लगाकर राउण्ड द क्लाॅक प्रभावी चेकिंग अभियान के निर्देश‘‘
‘‘सोशल मीडिया पर सर्तक दृष्टि बनाये रखें, माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर होगी प्रभावी कार्यवाही‘‘
आज दिनांक 24.04.2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी श्री केशव कुमार चौधरी महोदय* द्वारा रेंज कार्यालय में परिक्षेत्र के जनपद झाॅसी जालौन एवं ललितपुर के जनपद प्रभारियों के साथ अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर रेंज के जनपदों में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु मासिक अपराध समीक्षा बैठक आहूत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
➡️ लंबित विवेचनाऐं विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पॉक्सो एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के अभियोगों की विवेचनाओं की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये।
➡️ अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री, अवैध मादक पदार्थ तस्करी गौबध तस्करी, आदि में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध पतारसी सुरागरसी कराते हुये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ शातिर, अभ्यस्त व हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध अधिक प्रभावी कार्यवाही करते हुए गुण्डा, गैंगस्टर एक्ट,जिलाबदर कराते हुये हिस्ट्रीशीट खोलें। सक्रिय गैंग का पंजीकरण करने और पुरस्कार घोषित, गैंगस्टर में वांछित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये।
➡️ अपराधियों का सत्यापन कराने, गैंगस्टर एक्ट की धारा 107 BNSS के तहत अपराधियों द्वारा अपराध से अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति का चिन्हीकरण कर जब्तीकरण की कार्यवाही करें ।
➡️ गम्भीर अपराध हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी आदि घटनाओं की समीक्षा करते हुये शेष सभी घटनाओं के शीघ्र अनावरण करने तथा संलिप्त अपराधियों को पुरस्कार घोषित कराते हुये शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ जनपद प्रभारियों को अवैध खनन पूर्णतः प्रतिबन्धित करने हेतु जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने व संलिप्त व्यक्तियों की छानबीन कर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
➡️Operation Conviction के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में जनपद प्रभारियों को चिन्हित अपराधों में त्वरित गति से पैरवी कराकर अभियोजन अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाए जाने का कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पैरवी में लगे अच्छा कार्य करने वाले पैरोकारों को पुरूस्कृत किया जाये तथा शिथिलता बरतने वाले पैरोकारों के कार्य की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
➡️ डीआईजी महोदय द्वारा ग्रीष्मकालीन ऋतु में अत्यधिक भीषण तापमान के दृष्टिगत रेंज के जनपदों में सम्भावित अग्निकाण्ड की घटनाओं की रोकथाम हेतु फायर सर्विस को और अधिक सर्तक रहते हुए कम से कम रिस्पान्स टाइम में घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए है साथ ही जनपद प्रभारियों को फायर सर्विस विभाग के माध्यम से विगत वर्षों में हुई अग्निकाण्ड की घटनाओं का आकलन कर सार्वजिनक भवनों एवं संस्थानों में लगे अग्निशमन उपकरणों व सुरक्षा मानकों की पुनः जांच किये जाने के निर्देश दिये गए है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो।
➡️ डीआईजी महोदय द्वारा रेंज के जनपदों में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अन्तर्राज्यीय एवं अंतरजनपदीय सीमाओं पर नाका/बैरियर लगाकर राउण्ड द क्लाॅक सघन चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गए है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एवं गतिविधि पाये जाने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
➡️ बेहतर जनसुनवाई व विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने तथा शासन व उच्चाधिकारियों के अलावा विभिन्न आयोग से मिलने वाली शिकायतों और जांचों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये गये ।
➡️ ITSSO PORTAL के अन्तर्गत लम्बित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण करायें एवं लम्बित विवेचनाओं की जनपद प्रभारी द्वारा समय-समय पर स्वयं समीक्षा की जाये। IGRS के माध्यम से प्राप्त होने वाली जनशिकायतों को समयबद्ध गुणवत्तायुक्त निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
➡️ वाहनों व माल के निस्तारण, मिशन शक्ति के तहत एंटीरोमियो स्क्वायड को सक्रिय रखने, पैदल गश्त बढ़ाने, सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने, अपराधियों के सत्यापन, शस्त्र जमा कराने, पीस कमेटी की बैठक करने, पुलिस मित्र व्यवहार बरकरार रखने, साथ में पुलिस के अभियानों को नियमित तरीके से चलाने के निर्देश दिये गये।
➡️ साइबर क्राइम की घटनाएं रोकने के लिए रेंज के सभी जनपदों में साइबर जागरूकता अभियान चलाकर – सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, एटीएम कार्ड बदलकर होने वाले फ्राड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्राड, बायोमैट्रिक फ्राड, यूपीआई संबंधी फ्राड, फोन कॉल के माध्यम से होने वाले फ्राड की जानकारी, पालिसी, चिट फंड लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्राड, ओएलएक्स के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से संबंधित फ्राड आदि साइबर अपराधों के प्रति स्कूल/कॉलेज/गाँव में चौपाल लगाकर प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये गये।
➡️ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर असामाजिक/शरारती तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने तथा असत्य घटनाओं के सम्बन्ध में तत्काल खण्डन कराने के निर्देश दिये गए है।
➡️ शासन की प्राथमिकता में शामिल मिशन शक्ति अभियान व अधिक एंटी रोमियो स्क्वायड को और अधिक सक्रिय करते हुये महिलाओं/बालिकाओं को वूमेन पावर लाइन 1090 महिला हेल्पलाइन 181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पुलिस आपातकालीन सेवा 112 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 स्वास्थ्य सेवा 102 एम्बुलेंस सेवा 108 व थाने के सीयूजी नंबर आदि की जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिये गये।
➡️ बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने तथा लापरवाह व उदंडता करने वाले पुलिस कर्मियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
➡️ पुलिस बल में अनुशासन बनाये रखते हुए सभी पुलिस कर्मियों को मृदुभाषी, स्वस्थ एवं संवेदनशील रहते हुए दायित्वों का पूर्ण मनोयोग से निर्वाहन करने एवं पुलिस बल की गरिमा बनाये रखने के निर्देश दिये गए है तथा लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले पुलिसकर्मियों को सचेत करते हुए पुनरावृत्ति करने पर गोपनीय जांच कराकर रिपोर्ट प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गए है।
रेंज कार्यालय पर आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री बीबीजीटीएस मूर्थी, पुलिस अधीक्षक ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक, पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 दुर्गेश कुमार, CO एल0आई0यू0 श्री अनिल कुमार पाण्डेय, ARO श्री प्रदीप कुमार, JD श्री देशराज सिंह, ZO प्रभारी श्रीमती प्रीती दीक्षित उपस्थित रहे।
*सोशल मीडिया सेल*
*झाँसी परिक्षेत्र झांसी*