चोरी की मोटर साईकिल सहित चार चोर गिरफ्तार, मोटर साईकिल बेच कर ऐशो-आराम मे खर्च करते थे पैसा

पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी मड़ावरा राजेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़ावरा ललितपुर पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर *04 नफर अभियुक्तगण 1. पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र सुखदी सिंह लोधी 2. तुलसीराम पुत्र लाल सिंह लोधी 3. भानू लोधी पुत्र लाल सिंह लोधी समस्त निवासी गण ग्राम बम्हौरीकला थाना मडावरा जनपद ललितपुर 4. राजेश उर्फ वसोरी पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम बड़ी पीडार थाना गिरार जिला ललितपुर को रोहिणी बांध तिराहा कस्बा व थाना मड़ावरा जिला ललितपुर से हिरासत पुलिस में लिया गया । जिनके कब्जे से दो अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण पुष्पेन्द्र सिंह उपरोक्त आदि 04 नफर के विरुद्ध थाना मड़ावरा पर मु0अ0सं0-109/2025 धारा 317(2) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।*
*पूछताछ का विवरण*- अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि साहब हम लोगो का एक गिरोह है । हम सब लोग मिल कर अलग-अलग राज्यों व जनपदों से मो0सा0 चोरी करते है और कुछ दिन चलाने के बाद चोरी की मो0सा0 को बेच देते है और उन मो0सा0 को बेचने से जो भी पैसा मिलता है उसको हम लोग आपस में बराबर बराबर बांट लेते है और अपने ऐशो-आराम मे खर्च करते है । साहब यह मो0 सा0 हम लोगों ने करैरा, जिला शिवपुरी (म0प्र0) से चोरी की थी । आज हम लोग इन मो0सा0 को बेचने के उदेश्य से जा रहे थे तभी आप लोगो ने हम लोगो को पकड लिया है । साहब हम लोगो से गलती हो गयी है माफ कर दो ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*-
01.पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र सुखदी सिंह लोधी ग्राम बम्हौरीकला थाना मडावरा जनपद ललितपुर
02.तुलसीराम पुत्र लाल सिंह लोधी ग्राम बम्हौरीकला थाना मडावरा जनपद ललितपुर
03.भानू लोधी पुत्र लाल सिंह लोधी समस्त निवासी ग्राम बम्हौरीकला थाना मडावरा जनपद ललितपुर
04.राजेश उर्फ वसोरी पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम बड़ी पीडार थाना गिरार जिला ललितपुर
*बरामदगी का विवरण*-
01. मो0सा0 न0 MP33ZF9625 HF डीलक्स रंग काला
02. मो0सा0 न0 UP94E7732 स्पलेन्डर प्लस, रंग काला नीला सफेद
गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0गण का नाम
01.उ0नि0 राजेश कुमार थाना मड़ावरा जनपद ललितपुर ।
02उ0नि0 चन्द्रपाल थाना मड़ावरा जनपद ललितपुर
03.का0 शिवाकान थाना मड़ावरा जनपद ललितपुर ।
04का0 विक्रम सिंह थाना मड़ावरा जनपद ललितपुर ।