अवैध खनन की वीडियो वायरल करने के प्रकरण में ग्रामीण को धमकाने का मामला

पीडि़त ने प्रशासन से सुरक्षा की लगाई गुहार
ललितपुर। जनपद के सौजना थाना क्षेत्र के ग्राम नैकोरा निवासी प्रेमनारायण पुत्र मनमोहन और गोपाल पुत्र रिल्ली ने पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी को एक सुरक्षा प्रार्थना पत्र सौंपकर अपनी जान-माल की रक्षा की गुहार लगाई है। प्रार्थना पत्र के अनुसार गांव के प्रधान नरेंद्र सिंह के क्रिया कलापों के विरुद्ध एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था जिसमें ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया गया है। इस वीडियो में प्रेमनारायण द्वारा दिए गए बयान को आधार बनाकर ग्राम प्रधान और उनके सहयोगियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं। पीडि़त का कहना है कि उन्हें निरंतर धमकाया जा रहा है जिससे वे मानसिक तनाव में हैं और उनकी जान को गंभीर खतरा बना हुआ है। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि यह घटना विकास खंड सौजना अंतर्गत ग्राम नैकोरा की है और स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। पीड़ित ने मांग की है कि जिला प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित सुरक्षा प्रदान करे और दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई सुनिश्चित करे। पीडि़त का कहना है कि यदि समय रहते उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई, तो कोई अनहोनी हो सकती है। इस विषय में प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई गई है।