प्रयागराज एक्सप्रेस से लैपटॉप समेत अन्य सामान से भरे बैग को ले गये चोर

प्रयागराज एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान अज्ञात चोर ने चलती ट्रेन से यात्री का पिट्ठू बैग चोरी कर लिया। बैग में लैपटॉप समेत अनेकों सामान चला गया। यात्री ने मामले की सूचना जीआरपी पुलिस को थाने में जाकर दी। सूचना के आधार पर जीआरपी पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। जिला बांदा के रहने वाले आमोद हृदयांश द्विवेदी ने जीआरपी पुलिस को दी सूचना में बताया कि वह बीती 14 अप्रैल को ट्रेन संख्या 14116 प्रयागराज एक्सप्रेस के कोच संख्या ए-1 की सीट नं. 5 पर बांदा से संत हिरदाराम नगर भोपाल के लिए यात्रा कर रहा था। रात करीब 12 बजे वह अपने साथ लिये पिट्ठू बैग को सीट पर रखकर सो गया। बताया कि जब उसकी नींद खुली तो उसने सीट पर देखा तो उसका बैग गायब था। उसने बैग को पूरी कोच में तलाश किया और सफर कर रहे सह यात्रियों से भी जानकारी की। लेकिन कोई पता नहीं चला। आमोद के अनुसार उसके बैग में 60 हजार रुपये कीमत का एक लैपटॉप, एक स्मार्ट घड़ी, एक मोबाइल चार्जर, चार पेन ड्राईव, एक कैलकुलेटर, एक डायरी, कुछ फाइलें, आधार कार्ड, वोटर कार्ड व अन्य सामान रखे हुये थे, जिनकी कुल कीमत करीब 63 हजार रुपये है। बताया कि उसने बीना रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ से शिकायत की, जिन्होंने उसका नाम, पता लिखकर भोपाल में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा। आमोद ने बताया कि वह यात्रा पूरी कर संत हिरदाराम नगर उतर गया और अब शिकायत दर्ज करायी है। पीडि़त की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 305 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।