उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य
मलूक पीठाधीश्वर डा. राजेन्द्र दास जी महाराज का आगमन कल

ललितपुर। परम पूज्य जगदगुरू द्वाराचार्य अग्र पीठाधीश्वर एवं मलूक पीठाधीश्वर डा. राजेन्द्र दास देवाचार्य जी महाराज का 3 मई को जनपद आगमन होगा। वह दोपहर 12 बजे श्री लक्ष्मी नृसिंह मंदिर के पुर्ननिर्माण हेतु भूमि पूजन कार्य सम्पन्न कराएंगें। जानकारी देते हुुुुुुुुुुए महंत गंगादास जी महाराज ने समस्त भक्तजनों से समय पर पधारने की अपील की है।