उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
आंधी तूफान से नेहरू नगर में गिरी दीवार भाई बहन दबे

आंधी तूफान ने ललितपुर मे हर जगह मचाया तांडव वही नेहरू नगर में गिरी दीवार भाई बहन दबे। दोनो घायल
ललितपुर के नेहरू नगर में आंधी तूफान के कारण दीवार गिरी और नीचे लेटे हुए भाई-बहन दब गए जब भाई बहन की आवाज परिवार वालों ने सुनी तो आनन-फानन में भाई बहन को लेकर पहुंचे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड, जहां भाई बहन का चल रहा है इलाज।