चोरी के मोबाइल सहित दो गिरफ्तार

महरौनी पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन के साथ दो पकड़े पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी महरौनी रक्षपाल के निकट पर्यवेक्षण मे जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महरौनी पुलिस को दर्ज एफआईआर धारा 303(2), 317(2) बीएनएस में प्रकाश में आये म.प्र. के जिला सागर अंतर्गत थाना बण्डा के ग्राम मुड़ारी निवासी गोलू लोधी पुत्र करन सिंह एवं सागर के ही थाना सानोदा अंतर्गत गनेशगंज शाहपुर निवासी आमिर खान पुत्र हबीब खान को मुर्गा मन्डी बाईपास ललितपुर-बानपुर रोड कस्बा महरौनी से गिरफ्तार किया गया है। उक्त लोगों के पास से पुलिस ने चोरी किया हुआ एक मोबाइल इनफिनिक्स व वादी का आधार कार्ड बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान उक्त बदमाशों ने पुलिस को बताया कि हम लोग जगह-जगह घूम फिरकर राहगीरों को टारगेट करके, उनको अपनी बातों से विश्वास में ले लेते है तथा समय व मौका पाकर उनकी जेब से मोबाइल फोन व रूपयों की चोरी करते है। बताया कि उन्होंने 29 अप्रैल 2025 को सिलावन गांव के पास से एक व्यक्ति के पैन्ट की जेब से एक मोबाइल व कुछ कागज चुराय