मार्कड्रिल पर महरौनी कोतवाली में शांति समिति की बैठक

बेठक में युद्ध जैसे हालात में क्या करें और क्या न करें आदि पर चर्चा,
महरौनी, ललितपुर-
महरौनी कोतवाली परिसर में मार्कड्रिल के अंतर्गत शांति समिति की बैठक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई!
बेठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एवम नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी साक्षी साहू ने संयुक्त रूप से युद्ध जैसे हालतों में मार्कड्रिल का महत्व समझाया, उन्होंने बताया कि मार्कड्रिल का मतलव है हमे युद्ध जैसे हालातो में प्रसाशन द्वारा गाइड लाइन का पालन करना होता है, युद्ध जैसे हालातो में ब्लैकआउट आदि जैसे नियमो को हमारे क्षेत्र एवम नगर के लोगो को प्रसासन की गाइड लाइन पर कैसे पालन करना होता है आदि को विस्तार से समझाया, साथ ही ऐसे हालातों में आमजन मानस क्या करें और क्या क्या न करें आदि नियमो से भी अवगत कराया,
युद्ध जैसे हालातो में सरकारी संस्थानों पर लगे सायरन का उपयोग किया जाएगा जो आप को किसी हनहोनी वाली स्थिति से निपटने के लिए आगाह के रूप में होगा, जिसको पालन करना अत्यंत आवश्यक होगा, प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी अफवाह को शेयर न करे, बिना सत्यता के किसी भी पोस्ट को न माने, प्रसाशन की साइट से जारी किए गए संदेशों का पालन करें और परिवार को सुरक्षित रखे! दबा, खाने पीने का पर्याप्त सामान एवम बुजुर्ग व विकलांग परिजनों का विशेष ध्यान रखे आदि नियमो को विस्तार से अवगत कराया!
इस मौके पर अतिरिक्त निरीक्षक सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी,दीपक तिवारी, मुहम्मद हारून, रहबर अली, पार्षद जाकिर अली, मुकेश श्रीवास्तव,रवि अहिरवार, रामकिंकन शुक्ला, हमीद खान राइन, बरकत राइन,सलमान खान, बाबू अली, समद खान एड0,अजय बरया, पत्रकार आनंद त्रिपाठी,कृपाल गौतम आदि नगर एवम क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे!