पाक के आतंकी ठिकानों की बर्बादी पर हिंदुस्तानियों ने मनाया जश्न

तालबेहट। 22 अप्रैल पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर मध्यरात्रि को बमबारी कर उनके ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया।सुबह जब मीडिया रिपोर्ट से लोगों को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों की बर्बादी की जानकारी मिली तो लोगों ने जश्न मनाते हुए भारतीय सेना पर गर्व जताया । इस दौरान कस्बा की कई स्थानों पर युवा टोलिया ने भारत माता जिंदाबाद भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाकर भारत के प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा इस कार्रवाई को आतंकियों के अंतिम ठिकाने तक नष्ट करने तक जारी रहना चाहिए। नगर के पुराने पेट्रोल पंप तिराहे ,माताटीला तिराहा, बड़ा बाजार, बस स्टैंड समेत तमाम जगहों पर लोगों ने भारतीय सेना की बमबारी की तरह आतिशबाजी चला कर सेना का उत्साह बढ़ाया। लोगों ने कहा कि इस आतंक का फन पूरी तरह कुचला जाना चाहिए।