प्रसिद्ध वोट क्लब और चिल्ड्रन पार्क की हालत बदतर, टूटे झूले और कबाड़ा हो चुकी नाव सैलानियों को कर रही निराश

तालबेहट। मानसरोवर के प्रसिद्ध हजारिया महादेव मंदिर के समीप स्थित बोट क्लब और चिल्ड्रन पार्क देखरेख के अभाव में बीते तीन वर्षों से अधिक समय तक से बंद है। बोट क्लब और चिल्ड्रन’ पार्क घूमने जाने वाले सैलानी निराश है और नगर पंचायत बजट का अभाव बताकर मामले से पल्ला झाड़ लेती है।
वर्ष 2012 में नगर पंचायत द्वारा बोट क्लब और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के माध्यम से बोट क्लब के नजदीक बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क की स्थापना कराई गई थी। वर्ष 2020-21 के दरमियान कोविद संकट के समय बोट क्लब को अस्थाई रूप से बंद किया गया था । उसके बाद से अब तक वोट क्लब की शुरू नहीं हो सका। नाव पूरी तरह स्थिर है और जर्जर हो चुकी है। वहीं चिल्ड्रन पार्क
की दीवारें दरक चुकी है और टूटे झूले रिस्क पट्टी सैलानियों को चिड़ा रही है। गर्मियों के मौसम में कस्बा और आसपास की सैलानी वोट क्लब और मानसरोवर झील का दीदार करने जाते हैं तो वह वोट क्लब और बच्चों के पार्क की दुर्दशा देख निराश हो जाते हैं।