अवैध खनन से हुई मौत के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

तालबेहट। तीन दिन पूर्व बिगारी में अवैध खनन के दौरान हुए मिट्टी में दबने से दो मजदूरों मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी की ओर से चार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
बुधबार को सीओ अभय नारायण के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी के नेतृत्व में बांछित आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
तभी मुखबिर से सूचना मिली कि हादसे मामले का अभियुक्त भरत सिंह पुत्र हुकुम सिंह यादव उम्र करीब 47 वर्ष नि0 ग्राम खांदी मजरा गनेशपुरा भागने की फिराक में बन्दरैला तिराहा, नहर पटरी के समीप खड़ा है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने अभियुक्त भारत सिंह को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है।