पीसीएफ ऑफिस के बाहर खड़ी बुलेरो को अज्ञात बदमाशों ने बनाया निशाना

ईट गुम्मों से तोड़ा कांच, सूचना पर पहुंची पुलिस जुटी जांच में, पीडित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बदमाशों की गिरफ्तारी की उठाई मांग
ललितपुर। शहर में अज्ञात बदमाशों की धमाचौकड़ी जारी है। कई वह किसी सूने घर को निशाना बनाते हैं, तो कभी घर के बाहर रखे वाहनों को क्षतिग्रस्त कर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला नई बस्ती चौकी क्षेत्र का सामने आया है। जहां 10 मई की रात अज्ञात बदमाशों ने पीसीएफ ऑफिस के बाहर रखी बुलेरो गाड़ी को निशाना बनाते हुए ईटों से प्रहार कर पीछे का कांच पूरी तरह से तोड़ दिया। मोहल्लेवासियों ने जब इसकी सूचना वाहन स्वामी को दी, तो वाहन स्वामी ने डायल 112 पर सूचना देकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिसकर्मी पहुंचे और छानबीन की। इसके साथ ही पीडित ने इसकी सूचना सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से की है।
मोहल्ला गांधीनगर नई बस्ती पुरानी आईटीआई निवासी धर्मेन्द्र पटैरिया ने सदर कोतवाली प्रभारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह 9 मई वह परिवार सहित एक शादी कार्यक्रम में अपनी बुलेरो गाडी यूपी 94 एडी 9185 से गए हुए थे। शादी समारोह से लौटने के बाद उन्होंने अपनी गाड़ी पीसीएफ आफिस के सामने रख दी और वह परिवार सहित घर चले गए। सुबह पीसीएफ ऑफिस में स्थापित भगवान शिव के चबूतरे पर मोहल्लेवासी जल चढ़ाने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक बुलेरो गाड़ी का कांच टूटा है, इसके बाद उन्हें मोहल्लेवासियों ने सूचना दी। जैसे ही यह सूचना मिली, तो उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 को दी। पुलिस मौके पर आई और छानबीन की। तो वहीं पुलिस ने आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, तब पता चला कि पीसीएफ ऑफिस का कैमरा बीते एक साल से अधिक समय से खराब चल रहा है, वहीं मोहल्ले में लगे एक अन्य कैमरों से घटना देखनी चाहिए, तो वह भी बंद पाए गए। इसके बाद पीडित ने सदर कोतवाली प्रभारी को शिकायती पर देकर उनकी गाड़ी में तोडफ़ोड करने वालों की पहचान कर उनके विरूद्व सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
फोटो 1 व 2
—————————————————-