उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

तालबेहट का बीमार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरीजों को उपचार देने में फेल

ललितपुर। बीमार हालत में चल रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट मरीजों को स्वास्थ्य सुविधायें देने में लाचार नजर आ रहा है। यह अव्यवस्थायें वर्षो से हावी हैं, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा व्यवस्थाओं को सुधारने की पहल नहीं की गयी है, जिस कारण मरीज उपचार कराने के लिये जिला मुख्यालय समेत झांसी जाने को मजबूर हो रहे हैं। बताया गया है कि तहसील तालबेहट के अन्तर्गत लगभग एक सैकडा से अधिक गांव शामिल हैं। लोगों को स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराने के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की गयी थी। बताया गया है कि सबसे बडे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में केवल एक ओपीडी चल रही हैं। आने वाले मरीजों की जांच केवल कागजों में हो रही हैं। किट उपलब्ध न होने से मरीज जांच कराने के लिये प्राइवेट लैब पर जाने को मजबूर हैं। यदा-कदा जब चिकित्सक ओपीडी में बैठते हैं, तो उनके द्वारा अस्पताल की नहीं बल्कि बाजार से दवाई लिखी जाती हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट में अव्यवस्थायें इस कदर हावी हैं कि जब मरीज के तीमारदार द्वारा शिकायत की जाती है, तो यहां पर तैनात चपरासी एवं वॉर्ड बॉय द्वारा अभद्र व्यवहार कर मारपीट की जाती है।
फोटो- 2, 3
::
एक्सरे मशीन बंद होने से टैक्नीशियन हुआ नदारद
बताया गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगी एक्सरे मशीन लंबे समय से बंद पडी हुयी हैं, जिस कारण मरीज के तीमारदारों को एक्सरे कराने के लिये बाहर भागना पडता हैं, जिसमें जहां एक ओर समय बर्बाद होता है, तो वहीं दूसरी ओर मरीजों का रूपया भी बेकार जाता है।
::
गुटखा खाते नजर आते हैं चिकित्सक
हालात यह हैं कि चिकित्सक उपचार के दौरान खुलेआम गुटखा नजर आते हैं आने वाले मरीजों का कहना है कि केन्द्र पर तैनात एक चिकित्सक गुटखा खाये बगैर नहीं रहा जाता है, वह ड्यटी के दौरान खुले आम गुटखा खाते देखे जा सकते हैं।
::
किट न होने से जांच हो रही प्रभावित
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लंबे समय से जांच किट उपलब्ध नहीं हैं, जिस कारण मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है। मरीजों को उपचार कराने के लिये जांच बाहर कराने को मजबूर होना पड रहा है।
::
डॉक्टर बिना ड्रेस कोड के रहते है, पता नहीं कौन डॉक्टर है कौन चपरासी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक बिना ड्रेस के रहते हैं, जिस कारण आने वाले मरीजों को यह जानकारी नहीं हो पाती है कि चिकित्सक कौन है और कौन स्टाफ। जिस कारण उन्हें परेशान होना पडता है।
::
इनका कहना
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट की अव्यवस्थाओं के बारे में जानकारी मिली है। इस सम्बन्ध में प्रभारी समेत अन्य स्टाफ को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया जायेगा। लापरवाही एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में उदासीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
डॉ. इम्तियाज अहमद
मुख्य चिकित्साधिकारी, ललितपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *