उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
कार ने बकरियों को रौंदा, 7 बकरियों की मौत , दो चरवाहे भी हुए घायल

ललितपुर में रविवार की शाम तेज रफ्तार कार ने पूराक्ला मार्ग पर बकरियों सहित दो चरवाहे को रौंद दिया, जिसके चलते सात बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, दोनों चरवाहे घायल हो गए, एक की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।