जबारे भेंट कर हुआ मोती महाराज मेले का शुभारंभ आठ दिनों तक चलेगा बुंदेलखंड का विख्यात मेला

मड़ावरा( ललितपुर )तहसील मड़ावरा के रनगांव में प्रसिद्ध पशुमेले के रूप में विख्यात मोती-महाराज मेले का शुभारंभ ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मेला समिति द्वारा मोती महाराज मंदिर पर धर्मध्वजा आरोहण के साथ किया गया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविन्द खटीक एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा मंदिरों पर धर्मध्वजा चढ़ाई गयी साथ ही स्थानीय लोक-नर्तकियों द्वारा परंपरागत राई-नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्थानीय मान्यता के अनुसार टाइफायड रोग से बचाव के लिये लोगबाग अपनी मनोती के अनुसार मोती महाराज मंदिर पर जल चढ़ाते हैं साथ ही देवी मंदिर पर जवारे भेंट कर राई लोकनृत्य भी किया जाता है। वहीं बुधवार को नवमीं तिथि पर श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर पर जवारे अर्पित कर मेले का शुभारंभ हो गया, मेला परिसर में पुलिस चौकी स्थापना के पश्चात पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक आरके वर्मा, एसआई प्रवीण गिरी, प्रदीप कुमार समेत पुलिस टीम द्वारा मेला परिसर में सुरक्षा इन्तेजामों का जायजा लिया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक आरके वर्मा एवं पुलिस टीम पुजारी संजू चौबे, वेदप्रकाश रावत, हनुमत सिंह, जोधनससिंह, कृपाल सिंह, कल्याण सिंह, राजेश गंधर्व, दिलीप खटीक समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।