सफाई कर्मियों की उदासीनता से ग्राम टेटा में लगा गंदगी का अंबार, ग्राम प्रधान की मिलीभगत से ग्रामीण परेशान

ललितपुर। तहसील तालबेहट की ग्राम पंचायत टेटा में जिम्मेदारों की उदासीनता का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं। सफाई के अभाव में पूरे गाँव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ऐसा नहीं है कि सफाई व्यवस्था चाक चौबंद बनाने के लिये सफाई कर्मी तैनात न हो, लेकिन ग्राम प्रधान की लापरवाही से वह बेपरवाह नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान की मिलीभगत से वह लापरवाह बने हुये हैं। विद्यालय और गांव के प्रमुख चौराहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। आखिरकार ग्राम पंचायत टेटा के सफाई कर्मचारी आते हैं तो सफाई क्यों नहीं करते और अगर नहीं आती तो प्रधान कितना रुपए महीना उगाते हैं यह प्रधान इतना भ्रष्टाचार में लिप्त है कि अगर इसकी सही तरह से जांच कर दी जाए तो 5 वर्ष में कितने कार्य किए हैं कितनों का पेमेंट बिना कार्य किये फर्जी तरीके से निकाल लिया गया है। यह जांच का विषय है लेकिन मासूम जिंदगियों से खेल रहा है प्रधान स्कूलों के आसपास भी सफाई नहीं करा पा रहा है टेटा ग्राम के प्रधान मुबीन अली ग्राम सभा में पूरी तरह से अनदेखी कर रहे हैं गांव वालों का तो इतना कहना है कि गांव वालों की सेवा और गांव की सेवा दो दूर वह कभी गांव में दिखते भी नहीं है यदि गांव वालों को कोई काम रहता है तो टेटा की मजार पर जाना पड़ता है।