घर पर बैठे युवक पर आधा दर्जन दबंगों ने हमला कर किया घायल पीडित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग

ललितपुर। थाना बार के ग्राम डुलावन में घर पर बैठे युवक पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने गाली गलौज की, जब उसने विरोध किया तो दबंगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। चीखने चिल्लाने पर बचाने आए भाई को देखकर दबंग धमकी देकर भाग खड़े हुए। पीडित ने इस संबंध में थाना बार में प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज करवाया है। ग्राम डुलावन निवासी कृपाल पुत्र जगदीश ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 22 मई की दोपहर 12 बजे के करीब जब वह घर पर था। तभी बाइकों पर सवार होकर आए आधा दर्जन लोग उसे गाली देने लगे, जब उसने गाली देने से मना किया। तो वह लोग आक्रोशित हो उठे और उसकी लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी। मारपीट में युवक को गंभीर चोटें आयीं हैं। पीडित ने इस मामले को लेकर थाना बार में प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज करवाया है। वहीं उसने आरोप लगाया है कि पुलिस की सांठगांठ के चले आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और वह प्रतिदिन उसे व उसके परिवार को धमका कर अवैध तमंचों से फायर कर रहे हैं। पीडित ने जिलाधिकारी से आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।