सड़क पर घायल पड़े युवक के साथ पहले दिखाई हमदर्दी, फिर अस्पताल में भर्ती कर मोबाइल लेकर भागा बदमाश

ललितपुर। सड़क पर घायल पड़े युवक के साथ पहले हमदर्दी दिखाते हुए उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, उसके बाद उसका मोबाइल रीचार्ज कराने की बात कहकर घायल का मोबाइल ले गया व यूपीआई से 15 हजार रूपए ट्रांसफर कर भाग निकला। पीडित ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मोहल्ला सिविल लाइन निवासी सनिल जैन पुत्र स्व.विनोद कुमार जैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 23 मई को अपराह्न करीब 12.15 बजे अपने घर से दुकान की ओर जा रहा था। तभी वह अस्पताल के सामने अनियंत्रित होकर बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गया। घायलावस्था में उसे वहां से गुजर रहा एक युवक उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। उक्त राहगीर युवक ने उससे मोबाइल रिचार्ज करने की बात कही, जिस पर उसने मदद करने के एवज में उसके फोन का रीचार्ज कर दिया। इसी दौरान उक्त युवक ने उसका यूपीआई सिक्योरिटी कोड भी देख लिया और उसके बेहोश होते ही वह उसका मोबाइल फोन लेकर भाग गया। पीडि़त ने बताया कि उसने बैंक जाकर अपने मोबाइल के यूपीआई के खाते की जांच की तो पता चला कि उक्त अज्ञात राहगीर ने उसके खाते समय 15 हजार रुपये की रकम की निकासी कर ली है। पीडि़त ने कोतवाली पुलिस से मामले की जांच कर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।