छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से महिला की चांदी की चूड़ी चोरी, आधा घंटा रुकी रही ट्रेन

आज छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से रामकुंवर यादव निवासी बम्होरी पठार अपने बच्चों से मिलने ललितपुर आ रही थी तभी छत्तीसगढ़ में चढ़ते समय अचानक एक महिला ने हाथ में पहने चांदी की चूड़ी उस ब्रद्ध महिला की निकाल ली विरोध करने पर अन्य साथी महिलाओं ने उस ब्रद्ध महिला से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गाली गलौच की बेचारी महिला रोती गिड़गिड़ाती रही लेकिन किसी ने नहीं सुना जबकि जाखलौन स्टेशन पर आधा घंटे तक छत्तीसगढ़ ट्रेन खड़ी रही ना तो कोई टीटीआई आया ना ही कोई सुरक्षा बल उसे डिब्बे तरफ आया जिससे महिला शिकायत कर सके महिला रोती बिलखती रही लेकिन उसकी चांदी की चूड़ी उस महिला ने वापस नहीं की बताया जा रहा है कि वह महिला जिसने यह चांदी की चूड़ी छीनी हैबह धौर्रा से रोजाना ललितपुर आतीहै और लड़इयांमार जाति से ताल्लुक रखती है और यह महिलाएं आए दिन धौर्रा से ललितपुर अपने बच्चों सहित ललितपुर आती हैं और ऐसी ही घटनाओं को लगातार अंजाम देती हैं जनहित में यात्रियों का कहना है ऐसी कर महिलाओं के ऊपर कारवाई की जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सके