उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
बानपुर उपडाकघर में आधार सेवा प्रारंभ

सहायक डाक अधीक्षक ललितपुर राजीव तिवारी ने बताया कि बानपुर में आधार सेवा प्रारंभ हो गई है l अभी तक बानपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को नए आधार बनवाने ललितपुर या मेहरौनी आना पड़ता था किंतु अब उन्हें ये सुविधा स्थानीय स्तर पर प्राप्त होगी l