उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
रेलवे क्रासिंग सिलगन पुल के नीचे हुआ जलभराव ,मार्ग अवरूद्व

ललितपुर में हुई बारिश के चलते राजघाट मार्ग पर रेलवे क्रासिंग सिलगन पुल के नीचे जलभराव के चलते मार्ग अवरूद्व हो गया । पुल के नीचे तीन फिट से अधिक जल भराव हो गया । जलभराव के चलते कई शिक्षक स्कूल नहीं जा सके । लोगों को परेशान होना पड़ा ।