उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
गौवंश की ह्रदयविदारक मौत के मामले में हिन्दू संगठनों ने जिलाधिकारी आवास पर किया प्रदर्शन, बजाज पवार प्लांट के अधिकारियों पर की मामला दर्ज किए जाने की मांग

ललितपुर। विगत दिन राख से भरे डम्फर द्वारा गौवंश को कुचलने के मामले में हिन्दू संगठनों ने आज जिलाधिकारी आवास पर जमकर नारेबाजी करते हुए बजाज पावर प्लांट के अधिकारियों पर मामला दर्ज कराए जाने की मांग की गई।
सोमवार को बजरंग सेना, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल व गऊ पुत्र सेना के दर्जनों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी आवास पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने बजाज पवार प्लांट के अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व जमकर नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि बजाज पवार प्लांट से राख से भरे डम्फर तेज रफ्तार में निकलते है, चालक शराब के नशे में धुत रहते है, जिस कारण रविवार को तेज रफ्तार डम्फर चालक ने गौ वंश को रौंद दिया था, जिससे 4 गौ वंश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।