उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
चोरों ने फिर कंपोजिट शराब की दुकान को बनाया निशाना

थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम मुहारा के मजरा खिरिया में बीती रात चोरों ने कंपोजिट शराब की दुकान को निशाना बनाते हुए दुकान के अंदर रखी शराब की पेटियो एवं नगदी लेकर चंपत हो गए सुबह जब दुकान संचालक दुकान पर पहुंचा तो नजरा देख सकते में आ गया और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की पीड़ित ने इस मामले में नामजद व्यक्तियों पर चोरी करने का आरोप लगाया है इस संबंध में आडवाहा निवासी लक्ष्मी शंकर पुत्र भैया लाल ने बताया कि खिरिया में उसकी कंपोजिट शराब की दुकान है 6 व 7 जुलाई की रात को नामजद व्यक्तियों द्वारा दुकान के अंदर घुसकर शराब की पेटी एवं ₹15000 चुरा लिए घटना की चोरी धटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है पुलिस ने नाम जद व्यक्तियों की धर पकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है