उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
ललितपुर में हो रही रुक रुक के बारिश के चलते नदी नाले उफान पर , सोरई में रोहणी नदी का पानी पुल पर , मार्ग बंद , 8 वी तक के सरकारी विद्यालय की छुट्टी

ललितपुर में रुक रुक कर रही बारिश के चलते कई नदी व नाले उफान पर बह रहे ,जिसके चलते मड़ावरा के ग्राम सोरई में रोहणी नदी का पानी पुल के ऊपर से बहने के कारण 25 से अधिक गांव का संपर्क मड़ावरा से कट गया है । जिससे में गोरा, पिसनारी , धोरी सागर उल्दना कलां लखंजर पापड़ सहित गांव का सोरई मार्च से मड़ावरा के लिए अवरूद्व हो गया । वहीं एक कक्षा एक से 8 वीं तक के सरकारी प्राथमिक व जूनियर विद्यालय की छुट्टी कर दी गई ।