लापरवाही: गोविंद सागर बांध भराव क्षेत्र में बैठकर जोखिम उठा रहे युवा, विभाग मौन

ललितपुर। गोविंद सागर बांध का जल स्तर पर 91. 2 फिट हो गया है। यदि बांध का जल स्तर बढक़र 92 फिट हुआ तो कभी भी गेट खुल सकते हैं। इसके बाद भी कई लोग जोखिम उठाकर गेट के करीब बैठ रहे हैं। ऐसे लोगों को रोका-टोका भी नहीं जा रहा है। इस दौरान न तो सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने इस ओर ध्यान दिया और न ही सिंचाई के अधिकारीयों ने। जिसने भी गेट के करीब बैठे लोगों को देखा, वह हैरत में पड़ गया। लोगों का कहना है कि शायद युवाओं को अपने जीवन की चिंता नहीं है।
सुरक्षा व्यवस्था के नहीं है इंतजाम
गोविंद सागर बांध में हो रहे जल भराव के चलते कई लोगों की भीड़ बांध में उमड़ रही है, लोग बांध की पट्टी पर बैठकर सेल्फी खींच रहे है तो कई लोग रील बनाने में लगे हुए है। लोगों द्वारा पानी बांध के किनारे बैठे होने व गेटों के नीचे बैठकर मौज करने वालों को कोई रोकने वाला नहीं है न ही कोई सुरक्षा के चलते सुरक्षाकर्मी वहां तैनात किये गये है।