मिर्चवारा स्कूल में जल भराव की समस्या उत्पन्न

ललितपुर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिर्चवारा ब्लॉक बार में स्कूल में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस कारण बच्चों को स्कूल आने में असूविधा हो रही है। स्कूल में पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है क्योंकि स्कूल के आसपास ऊंचाई है। ऐसे में स्कूल से भरा पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। शुक्रवार को स्कूल खुलने पर बच्चे पहुंचे तो अनेक बच्चे स्कूल में अंदर नहीं जा सके। कुछ बच्चे किसी तरह स्कूल में प्रवेश कर पाए। विद्यालय स्टाफ को भी यह समझ नहीं आ रहा है कि इस समस्या से कैसे निपटा जाए। हालांकि, विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को दी है। इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी बार शैलजा व्यास का कहना है कि आपके माध्यम से विद्यालय परिसर में जल भराव की जानकारी हुई है। बारिश के पानी निकासी जल्द कराई जाएगी