उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
नगर पालिका कार्यालय में पार्षद की हुई मारपीट के मामले में ब्राह्मण महामंडल ने सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर की नारेबाजी

ललितपुर। विगत दिनों नगर पालिका परिषद ललितपुर के कार्यालय में जमीन पर बैठकर कार्यवाही कर रहे पार्षदों पर हुए जानलेवा हमले को लेकर ब्राह्मण महामंडल के पदाधिकारियों व शहर के अन्य आधा सैकड़ा से अधिक लोगो द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि विगत दिनों नगर पालिका में मोहल्ला गांधीनगर से पार्षद मनमोहन चौबे को पालिका के ही कुछ कर्मचारियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था, जिसमे पार्षद को गंभीर चोटे आई थी। सभी ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।