उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
सात बांधों के गेट खोलकर की जा रही जल निकासी

ललितपुर। जनपद में लगातार हो रही बारिश से सभी बंधी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लगातार बांधों के गेट खोलकर जल निकासी की जा रही है। इसी क्रम में रोहणी बांध, उटारी बांध, लोअर रोहणी, भावनी बांध, बंडई बांध तथा भोरट बांध से हजारों क्यूसिक पानी की निकासी की जा रही। वहीं गोविन्द सागर बांध का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है।